26 को रहेगी मंडी शहर के इन क्षेत्रों में बिजली बंद

 

26 नवम्बर को 33/11 केवी सब स्टेशन समखेतर की जरूरी मरम्मत व रख रखाव का कार्य किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत 26 नवम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सन्यारडी, टारना, जेल रोड़, दो अम्ब, पैलेस, डाइट, रवि नगर, महाजन बाजार, अस्पताल रोड़, गणपति रोड़, सैण, मोती बाजार, तुंगल कालोनी, सुहड़ा मुहल्ला, बस स्टैंड, टारना, पुल घराट, इंदिरा मार्केट, भगवान मुहल्ला, चौबाटा बाजार,  पड्डल तथा इन क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-एक नरेश ठाकुर ने देते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है । उन्होंने बताया कि मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है ।

 

Leave a Comment