बस-मोटरसाइकिल की टक्कर, बाइक सवार सेना के जवान की मौत

 जिला हमीरपुर में सुजानपुर के भटलंबर गांव के पास एक बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गईl इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईl बाइक सवार सेना में कार्यरत थाl पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 37 वर्षीय बाइक सवार सुरेश कुमार सुजानपुर से बजरोल की तरफ जा रहा था, जबकि बस हमीरपुर से वाया बजरोल होकर जंगलबेरी की तरफ आ रही थीl इसी बीच भटलंबर गांव के पास एक मोड़ पर मोटरसाइकिल और बस के बीच में जोरदार टक्कर हो गईl

हादसे के बाद बाइक सवार सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गयाl गंभीर हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाकर घायल को सुजानपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दियाl मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृतक की टक्कर के बाद मौके पर ही मौत हो चुकी थीl बस की टक्कर से बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोट लग गई थीl
वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैl पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगाl

Leave a Comment