एनआईटी हमीरपुर ने किया यंग लीडर्स विकसित भारत संवाद का लाइव स्ट्रीमिंग आयोजन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर ने आज *यंग लीडर्स विकसित भारत संवाद* का सफलतापूर्वक लाइव स्ट्रीमिंग आयोजन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए। देश निर्माण में युवाओं की भागीदारी को प्रेरित करने वाले इस आयोजन में 150 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका समन्वय डॉ. राकेश शर्मा (फैकल्टी इन-चार्ज, विकसित भारत), डॉ. अमन कुमार (फैकल्टी इन-चार्ज, स्टूडेंट डिसिप्लिन), और डॉ. संदीप कुमार सिंह (एसपीईसी कोऑर्डिनेटर) ने किया।  

 

संवाद के दौरान, **प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी** ने *विकसित भारत 2047* के लक्ष्य को प्राप्त करने में युवा नेतृत्व और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “युवाओं की ऊर्जा और क्षमता विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपके आज के सपने और कर्म ही देश का भविष्य तय करेंगे।” प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को अपनाने पर जोर देते हुए कहा, “आत्मनिर्भर भारत ही सशक्त भारत है। आपके नवाचार हमारी प्रगति की नींव रखेंगे।”

 

**डॉ. राकेश शर्मा**, फैकल्टी इन-चार्ज, विकसित भारत ने कहा, “एनआईटी हमीरपुर सरकार की पहल के तहत ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित कर रहा है, जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य से जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना है, ताकि वे भविष्य के बदलावकर्ता बन सकें।”

 

**डॉ. अशोक कुमार**, डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर, ने युवाओं द्वारा संचालित संवादों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “ये मंच छात्रों को सहयोग, नवाचार और देश की प्रगति में सार्थक योगदान देने का अवसर प्रदान करते हैं।”

 

**डॉ. अर्चना संतोष नानोटी**, रजिस्ट्रार, एनआईटी हमीरपुर ने नेतृत्व क्षमता विकसित करने में संस्थान की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम छात्रों में नवाचार और अनुशासन को बढ़ावा देकर उन्हें भविष्य की चुनौतियों से निपटने और राष्ट्रीय विकास में योगदान देने के लिए तैयार कर रहे हैं।”

 

**प्रो. एच.एम. सूर्यवंशी**, निदेशक, एनआईटी हमीरपुर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को उनके सपनों को देश के लक्ष्यों से जोड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। मिलकर हम 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार कर सकते हैं।”

 

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन एनआईटी हमीरपुर की नेतृत्व, नवाचार और देशभक्ति को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संवाद ने छात्रों को भारत के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Comment