जमा दो स्कूल नमहोंग ने बड़े धूमधाम से मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

। उपमंडल आनी के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नमहोंग में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के इको क्लब प्रभारी राम दयाल टीजीटी आर्ट्स के नेतृत्व में आयोजित हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने पृथ्वी की अहमियत को बताया और इसके प्रति अपने कर्तव्य को ग्रहण करने का संदेश भी दिया।
प्रदीप कुमार, टीजीटी साइंस ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि जब हम खुद को सही से रखेंगे और खुद की इज्जत करेंगे तभी पृथ्वी और उस पर मिलने वाले सभी संसाधनों की देख रेख कर पाएंगे। इस मौके पर शिक्षक राम दयाल ने भी अपने विचार रखे। बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के इतिहास आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके मार्गदर्शन में आज विद्यालय में इस मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और पृथ्वी की रक्षा सुरक्षा से संबंधित विचार ड्राइंग व पेंटिंग के माध्यम से प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगित और पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य केहर सिंह ठाकुर ने सम्मानित किया।
इस अवसर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी संस्कृति के अनुसार पृथ्वी को माता का दर्जा मिला है। हम सबको सुबह धरती माता को नमन करके ही अपने कार्य प्रारंभ करने चाहिए। पृथ्वी माता के समान ही हमारा अनेक प्रकार से भरण पोषण करती है। खाने के लिए अन्न,पीने के लिए पानी,फल,सब्जी,अनेक प्रकार के रत्न,घर,मकान बनाने के लिए सामग्री व अन्य अनेक चीजों पर भी दृष्टि डालकर देखेंगे तो बहुत कुछ हमें पृथ्वी माता से ही उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दिन सभी को साफ सुथरा रखने व पृथ्वी के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा उसे अपनी मां के समान दर्जा दिए जाने के लिए प्रेरित किया।
इस दिन प्रार्थना सभा के पश्चात बच्चों ने रैली भी निकाली। रैली के माध्यम से अध्यापकों ने ग्रामीणों को कौशल शिक्षा की अहमियत बताई और अपने बच्चों को कौशल शिक्षा के प्रति भी जागरूक किया।

Leave a Comment