देश में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसने के बाद अब जासूसी करने वाले गद्दारों पर भी कार्रवाई तेज हो गई है। पंजाब के बठिंडा सैन्य छावनी में एक सनसनीखेज मामले में उत्तराखंड निवासी एक टेलर को गिरफ्तार किया गया है, जो दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। बठिंडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सैन्य छावनी में टेलर का काम करते हुए सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेज रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल, निवासी गांव डोसनी, हरिद्वार (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। रकीब पिछले कई सालों से बठिंडा सैन्य छावनी में टेलर के रूप में काम कर रहा था। थाना कैंट पुलिस ने एक सैन्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। एसएसपी कौंडल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें सेना के गोपनीय दस्तावेज पाए गए हैं। इन फोनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रकीब ने किन-किन जानकारियों को दुश्मन देश तक पहुंचाया।
पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां रकीब से गहन पूछताछ कर रही हैं। एसएसपी ने बताया कि यह जानने की कोशिश की जा रही है कि रकीब कब से और कैसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था, और उसने अब तक कौन-कौन सी संवेदनशील जानकारी साझा की। बठिंडा पुलिस ने सैन्य छावनी के आसपास सख्त चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
यह पहला मामला नहीं है जब बठिंडा सैन्य छावनी में संदिग्ध गतिविधियां सामने आई हों। बीती 29 अप्रैल को भी पुलिस ने सैन्य छावनी में मोची का काम करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार किया था। हालांकि, जांच में वह मामला जासूसी के बजाय हनी ट्रैप का निकला, जिसमें सुनील एक पाकिस्तानी महिला के संपर्क में था। उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी, और उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया था।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा, “सैन्य छावनी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। हमारी टीमें पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं।” उन्होंने जनता से भी अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। मामले की जांच जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और अहम सुराग मिल सकते हैं।
