नगर निगम हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले व्यस्त बाजारों में आज पुलिस की अचानक छापेमारी ने दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया। शहर के प्रमुख चौकों—गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक—पुलिस टीम ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और कई के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।
*क्या हुआ पूरा मामला?*
पुलिस ने 8 सदस्यीय टीम के साथ शहर का निरीक्षण किया।
जिन दुकानदारों ने निर्धारित सीमा से बाहर सामान रखा, उन पर जुर्माना और मुकदमे का डंडा चला।
200 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।
नालियों और सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों को निशाना बनाया गया।
*पुलिस ने पहले दी थी चेतावनी!*
सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें, लेकिन व्यापारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों तक कब्जा जमाए रखा। इसी वजह से गुरुवार को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।
*शहर में अराजकता की स्थिति!*
रेहड़ी-पटरी वालों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है।
निचली मार्केट में भी दुकानदार सड़क पर सामान फैलाए बैठे हैं।
अतिक्रमण की वजह से सड़कें सिकुड़ गईं, यातायात बाधित हो रहा है।
*क्या कहते हैं अधिकारी?*
नगर निगम और पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई जनशिकायतों के आधार पर की गई है। उन्होंने साफ किया कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे।
