प्रदेश की जेलों में कैदियों के भागने या भिड़ने पर शिमला के जिला कारागार कैथू में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में अलार्म बजेगा।
डीजी जेल संजीव रंजन ओझा ने कैथू जेल में इंटीग्रेटेड कमांड कट्रोल सेंटर का शुभारंभ किया।
अपराधियों के लिए हिमाचल प्रदेश के जेलों की सुरक्षा अभेद्य होगी। प्रदेश की जेलों में कैदियों के भागने या भिड़ने पर शिमला के जिला कारागार कैथू में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में अलार्म बजेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये सिस्टम में कैदियों की फोटो और वीडियो कैप्चर हो जाएगी, साथ ही कमांड सेंटर में अलर्ट आएगा कि प्रदेश के किस जेल में कैदी भाग या आपस में भिड़ गए हैं। इस दिशा में हाई सिक्योरिटी कमांड सेंटर से उपरोक्त जेलों को सूचित किया जाएगा। इससे किसी भी घटना को जल्दी पकड़ने, उसका निर्णय लेने या जवाब देने में मदद मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हिमाचल जेलों और कैदियों की सुरक्षा के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बना गया है।
