पंजाब के कपूरथला में नशा तस्कर पुलिस की सरकारी गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसे जेल ले जा रही थी। रास्ते में वह पुलिस मुलाजिमों को गाड़ी से धक्का देकर वाहन समेत फरार हो गया।
पंजाब के कपूरथला में एक आरोपी पुलिस हिरासत से भाग गया है। आरोपी के भागने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात ये है कि आरोपी पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हुआ है। पुलिस हिरासत से भागा आरोपी को नशा तस्करी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस बुधवार को उसे मॉडर्न जेल कपूरथला ले जा रही थी। उसने रास्ते में पुलिस कर्मियों को धक्का देकर पुलिस की सरकारी गाड़ी सहित फरार हो गया। थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपी की तलाश तेज कर दी है।