पंजाब और हरियाणा के बाद अब हिमाचल प्रदेश से भी पाकिस्तान (Pakistan Spy) के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है

कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के सुखाहर क्षेत्र से अभिषेक नाम के युवक को जासूसी करने के शक में पकड़ा किया गया है. यह कार्रवाई बुधवार तड़के करीब चार बजे की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर युवक के घर पर छापा मारा और फिर उसे अपने साथ ले गई.

देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मिले तथ्य बेहद गंभीर हैं और मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. आरोपी की पहचान देहरा के सुकाहार के रहने वाले अभिषेक (20) के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि युवक कॉलेज ड्रॉपआउट है.

 

पुलिस के अनुसार, युवक की गतिविधियों पर बीते कुछ हफ्तों से खुफिया निगरानी रखी जा रही थी. उस पर संदेह है कि वह संवेदनशील जानकारी सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था. इन आरोपों के तहत आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें कई आपत्तिजनक और संदिग्ध जानकारियां मिली हैं. यह मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था, जहां से कुछ अहम डिजिटल साक्ष्य प्राप्त हुए हैं. पुलिस को युवक के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी.

एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि ये डिजिटल साक्ष्य गुरुवार को देहरा न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसमें राज्य और केंद्र की खुफिया एजेंसियों की सहायता ली जा रही है. गिरफ्तार युवक को गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां संभावना है कि उसे पुलिस रिमांड पर भेजा जाएगा. पूछताछ के दौरान और भी अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई है. स्थानीय लोगों के लिए यह चौंकाने वाली खबर है कि उन्हीं के बीच का कोई व्यक्ति देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकता है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला

देहरा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी ने संभवतः भारतीय सैन्य या प्रशासनिक गतिविधियों से जुड़ी जानकारी फोटो, वीडियो या टेक्स्ट के रूप में साझा की हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि फोरेंसिक जांच और आगे की छानबीन के बाद ही की जा सकेगी.

एसपी मयंक चौधरी ने दो टूक कहा है कि राज्य की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिमाचल जैसा शांतिपूर्ण राज्य ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों के लिए जगह नहीं बनने दिया जाएगा, और पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले, हरियाणा और पंजाब से भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Leave a Comment