मुंडखर के पास भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

पवन धीमान, हमीरपुर.     आज पुलिस थाना भोरंज के अंतर्गत चाब (मुंडखर) के निकट एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में वाहन (छोटा हाथी) जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर HP 74 6008 था, शामिल था।

 

एसएचओ भोरंज प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि वाहन में दो लोग सवार थे, दुर्भाग्यवश, एक व्यक्ति, जिसकी पहचान अमर सिंह (65 वर्ष) के रूप में हुई है, की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया गया है।

 

वहीं, दूसरे सवार को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment