ब्रेकिंग न्यूज हमीरपुर जिला के चिट्टे के मामले में चमनेड का बालकृष्ण गिरफ्तार 2023 में हुई थी!

सदर पुलिस द्वारा चिट्टा मामले में लम्बलू क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक की पहचान बालकृष्ण (47)पुत्र प्रेमनाथ निवासी चमनेड, लम्बलु जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। 2023 में इस आरोपी ने टोनी देवी क्षेत्र के एक युवक से चिट्टे की खरीद को लेकर लेनदेन किया था। उस दौरान पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच के लिए आर.एफ.एस.एल. को भेजा था। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि बालकृष्ण ने चिट्टे की खरीद बारे टोनी देवी क्षेत्र के आरोपी युवक के बैंक में पैसे ट्रांसफर किए थे। इस आधार पर यह गिरफ्तार किया गया है।

मामले की पुष्टि एस.पी भगत सिंह ठाकुर ने की है । उन्होंने बताया कि आरोपी बालकृष्ण को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment