ऑनलाइन व्यापार के विरोध में नलसर व्यापार मंडल ने एसडीएम बल्ह के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा प्रतिनिधि मंडल प्रधान हरीश कुमार की अध्यक्षता में मिला हरीश कुमार ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने हमारे परंपरागत व्यापार, रिटेल और होलसेल व्यापार को बहुत आहत किया हुआ है।हर व्यापारी अपने अपने बर्चस्व की लड़ाई खुद ही लड़ रहा है दिन प्रति दिन हम सभी के कारोबार कम होते जा रहे है महंगाई और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं।ऑनलाइन व्यापार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है ये किसी एक ट्रेड की बात नहीं है इस से सारे ही ट्रेडों के व्यापारी प्रभावित हो रहे है बाजारों में रौनक कम हो रही है। नलसर व्यापार मंडल ने प्रदेश मुख्यमंत्री से ऑनलाइन व्यापार को प्रतिबंधित और रिटेल व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कदम उठाने की मांग की है ताकि रिटेल व्यापारी जो कि गांव-गांव में लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है राहत मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में विनोद जसवाल, हीरा ठाकुर, रामलाल बंसवाल, प्रभात आनंद और संजय पुरी शामिल रहे।
