हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)अर्की में शिक्षक की शर्मनाक हरकत, छात्राओं से अश्लील व्यवहार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
छात्राओं की शिकायत के बाद अभिभावकों और पंचायत प्रधान ने पुलिस को दी सूचना, आरोपी शिक्षक हिरासत में
शिक्षा का मंदिर कहा जाने वाला स्कूल एक बार फिर से शर्मसार हुआ है। मामला जिला सोलन के अंतर्गत आने वाले अर्की उपमंडल का है। आरोप है कि यहां एक शिक्षक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ अश्लील हरकत किया करता था। पीड़ित छात्राओं ने यह बात अभिभावकों को बताई। अध्यापक की ऐसी करतूत को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान एवं अभिभावकों द्वारा इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाना को दे दी गई।
पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि यह अध्यापक पहले भी कई विवादों में रहा है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि जिला सोलन के अर्की उपमंडल में एक अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज हुआ है और कार्रवाई जारी है।
