शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज़ करते हुए जुब्बल थाना क्षेत्र से तीन व्यक्तियों को मादक द्रव्य और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS एक्ट) के तहत गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी जुब्बल पुलिस थाना में 10 जून 2025 को दर्ज एफआईआर संख्या 43/2025 के आधार पर धारा 21, 25 और 29 NDPS एक्ट 1985 के तहत की गई है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
* रजत औकटा उर्फ बन्नी (40 वर्ष): पुत्र स्वर्गीय श्री संजय औकटा, निवासी ओल्ड जुब्बल (गंटू), डाकघर एवं तहसील जुब्बल, जिला शिमला।
* योगेश उर्फ काका (34 वर्ष): पुत्र श्री दिनेश कुमार, निवासी क्यारी, डाकघर एवं तहसील जुब्बल, जिला शिमला।
* नितीश कुमार (30 वर्ष): पुत्र श्री हेमराज, निवासी सिर्थी, डाकघर एवं तहसील जुब्बल, जिला शिमला।
पुलिस के अनुसार, इन तीनों आरोपियों को NDPS एक्ट की धारा 29 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है, जो आपराधिक षड्यंत्र से संबंधित है।
पुलिस का नशा मुक्ति अभियान जारी
शिमला के पुलिस अधीक्षक ने इस गिरफ्तारी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कार्रवाई जिले में नशा संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में शिमला पुलिस की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने दोहराया कि पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी ताकि युवाओं को इसके चंगुल से बचाया जा सके और समाज में शांति व व्यवस्था बनी रहे।
