भारतीय जनता पार्टी बल्ह (रिवालसर) मंडल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित किया योग शिविर

यादविन्द्र कुमार नेरचौक

भारतीय जनता पार्टी बल्ह (रिवालसर) मंडल द्वारा शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रिवालसर में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से किया गया।

 

इस अवसर पर योग शिक्षक हेम राज ने उपस्थित जनसमूह को योग के महत्व, नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों और जीवन में योग की उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न आसनों और प्राणायामों का प्रदर्शन कर सभी को उन्हें सही विधि से करने की प्रेरणा दी।

 

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा रिवालसर मंडल अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रियंता शर्मा, ब्रह्माकुमारी आश्रम से बहन सोमा जी, सरस्वती विद्या मंदिर रिवालसर की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा अपने पूरे स्टाफ एवं विद्यालय के विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहीं।

 

इसके अलावा मंडल के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई।

Leave a Comment