पवन धीमान, हमीरपुर
नगर निगम हमीरपुर द्वारा शहर की पार्किंग व्यवस्था और संपत्ति सर्वेक्षण को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। निगम के उच्च अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पार्किंग सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही ड्रोन से किए गए सर्वे के बाद अब घर-घर जाकर संपत्ति की पैमाइश शुरू की जा रही है।
*ड्रोन सर्वे पूरा, अब घर-घर होगी जांच*
नगर निगम हमीरपुर के 11 वार्डों में ड्रोन के माध्यम से एरिया सर्वे पूरा कर लिया गया है। अब शिमला के आर्यभट्ट इंस्टीट्यूट की टीम ने हमीरपुर पहुँचकर घर-घर जाकर संपत्ति की पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। इस सर्वे में घरों की पेमेंट, हाउस टैक्स, सर्विस टैक्स और अन्य डाटा को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे नागरिकों को सुविधा मिलेगी।
नगर निगम के अधिकारी राम प्रसाद ने बताया कि “ड्रोन से सर्वे के बाद अब घर-घर जाकर सटीक डाटा एकत्र किया जा रहा है, जिससे भविष्य में कर संग्रहण और योजनाओं को लागू करने में आसानी होगी।”
*पार्किंग सुविधा के लिए निगम ने किया विशेष दौरा*
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद ने हमीरपुर बाजार से लेकर पक्का भरैं, मटन बाईपास और अन्य व्यस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग की संभावित जगहों का सर्वे किया और लोक निर्माण विभाग व पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर शहर में पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाई।
उन्होंने कहा कि “शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था जरूरी है। जल्द ही चिन्हित स्थानों पर पार्किंग जोन बनाए जाएंगे, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।”
*जल्द पूरा होगा डोर-टू-डोर सर्वे*
निगम अधिकारियों ने बताया कि डोर-टू-डोर सर्वेक्षण को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शहर का एक सटीक डिजिटल डाटाबेस तैयार हो सके। इससे न केवल कर संग्रहण में पारदर्शिता आएगी, बल्कि नागरिकों को ऑनलाइन सुविधाएँ भी मिल सकेंगी।
इस पहल से हमीरपुर शहर का विकास तेजी से होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। निगम प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि यह सर्वे समय पर पूरा हो सके।
