इस मेले का शुभारंभ 08 अगस्त को अपराह्न 4 बजे उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित शर्मा द्वारा गांधी मैदान पूह में किया जाएगा।
09 अगस्त को समस्त जन प्रतिनिधि उपमंडल पूह मेले में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
10 अगस्त को मेले का समापन हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री जगत सिंह नेगी द्वारा अपराह्न 4 बजे किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह श्री रविन्द्र ठाकुर ने बताया कि समर फेस्टिवल के दौरान लोगों के मनोरंजन हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तीनों दिन स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त व्यापारियों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे तथा रस्साकशी, शतरंज और वॉलीबॉल जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि समर फेस्टिवल के आयोजन से उपमंडल पूह में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर पर सादर पधारें और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।