बीएसएफ जवान का परिवार दो साल से अँधेरे में, पड़ोसियों के विवाद ने बिजली कनेक्शन रोका

बिलासपुर: देश की सीमा पर तैनात एक जवान का परिवार अपने ही गाँव में अभावों का जीवन जीने को मजबूर है। बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के गाँव हरी तिलांगर के एक बीएसएफ जवान का परिवार पिछले दो वर्षों से बिजली कनेक्शन के अभाव में अँधेरे में जीवन बिता रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिस जवान की ड्यूटी देशवासियों की रक्षा करना है, उसी के अपने परिवार को बुनियादी सुविधा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

बीएसएफ में तैनात जगदीश सिंह का परिवार इस समस्या से जूझ रहा है। जगदीश सिंह सीमा पर देश की सेवा में तैनात हैं, लेकिन उनका अपना परिवार बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। परिवार के अनुसार, इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

इस मामले में बिजली विभाग का कहना है कि जवान के घर बिजली मीटर न लग पाने का कारण एक पड़ोसी के साथ जमीन का विवाद है। घुमारवीं के सहायक अभियंता विवेकानंद ने बताया, “यह मामला मेरे ध्यान में है। वहां लैंड डिस्प्यूट है, जिसकी वजह से जब हम मीटर लगाने पहुंचे तो पड़ोसियों ने विरोध किया और मीटर लगाने नहीं दिया।”

हालांकि, अब प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। घुमारवीं के एसडीएम गौरव चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, “लगभग 10 दिन पहले यह मामला मेरे ध्यान में आया था। जवान के परिवार की पूरी मदद की जाएगी। जल्द ही पुलिस सुरक्षा के साथ उनके घर पर बिजली का मीटर लगाया जाएगा।”

एसडीएम के इस बयान से उम्मीद जगी है कि आखिरकार देश के इस बहादुर सपूत का परिवार दो साल बाद बिजली की रोशनी से जगमगा सकेगा।

Leave a Comment