बिद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम यूनिट हमीरपुर की बैठक जोगिंदर लाल शर्मा, प्रधान की अधयक्षता में की गई। इस मीटिंग में कुलदीप खरवाडा , वरिष्ठ उप प्रधान राज्य बिद्युत फोरम रमेश शर्मा, उप प्रधान राज्य फोरम, विजय शर्मा,जिला महासचिव तथा लगभग 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। इस मीटिंग को संबोधित करते हुए खरवाड़ा ने कहा कि जो वार्ता 12.8.2025 को मुख्यमंत्री के साथ बिद्युत बोर्ड संयुक्त संघर्ष समिति की हुई थी उसके निर्णय बिद्युत बोर्ड प्रवंधन द्वारा लागू नहीं किए जा रहे हैं जिसमें अभी तक पैंशनर को संशोधित ग्रैचयुटी तथा लीव इन कैशमेंट की अदायगी नंही की गई है तथा अन्य वित्तीय लाभों की अदायगी भी नही की गई है। खरवाड़ा ने कहा कि अगर पैंशनर के पैंडिग वित्तीय लाभों को जल्दी नही दिया गया तो संयुक्त संघर्ष समिति फिर से आंदोलन की रुपरेखा तयार करेगी। खरवाड़ा ने यह भी कहा कि बिद्युत बोर्ड एक तरफ सर्माट मीटर लगाने की बात कर रहा है तथा दुसरी तर्फ हजारों खराव पडे मीटरों को बदलने के लिए फंड नंही है सर्माट मीटर लगाने से बिद्युत उपभोक्ताओं को बर्तमान बिल की बजाय कयी गुणा अधिक बिल की अदायगी करना पड़ेगी तथा कर्मचारियों के उपर भी इसका असर पड़ेगा। मीटिंग को रमेश शर्मा, विजय शर्मा तथा जितेन्द्र धीमान ने भी संशोधित किया और कहा कि बिद्युत बोर्ड पैंशनरों के वित्तीय लाभों की अदायगी जल्द की जाए तथा बोर्ड में जल्दी रैगुलर भर्ती भी की जाए मंहगाई भते की किसमें भी जारी की जाए। धन्यवाद, जय हिंद
