हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक(यूजी) और स्नातकोत्तर(पीजी) विषयों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है। स्पॉट काउंसलिंग के शेड्यूल के अनुसार 10 सितंबर को बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), 11 सितंबर को बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) और 12 सितंबर को बीटेक(लेटरल एंट्री) की काउंसलिंग तकनीकी विवि परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी। वहीं, बी आर्क की काउंसलिंग भी 10 सितंबर को नगरोटा बगवां कॉलेज में होगी। बीटेक(डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में 12 सितंबर को होगी। बीएससी एचएमसीटी की काउंसलिंग भी 10 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी, जहां यह कोर्स चलता है। एमएससी भौतिकी और पर्यावरण विज्ञान, एमबीए पर्यटन, योग और एमटेक(सीएसई) की काउंसलिंग 11 सितंबर को तकनीकी विवि परिसर में होगी। एमटेक(सीई), एमटेक (ईवीटी) की काउंसलिंग 11 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी। एमबीए और एमसीए की काउंसलिंग 12 सितंबर को संबंधित शिक्षण संस्थानों में प्रस्तावित है। तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि स्पॉट राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी संबंधित यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे संबंधित तिथि को शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। तकनीकी विवि की वेबसाइट पर स्पॉट राउंड काउंसलिंग की डिटेल उपलब्ध है।
