हमीरपुर नगर निगम क्षेत्र में शनिवार को एक हादसे में दो बच्चों सहित 7 लोग गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से घायल हो गए है । घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में दाखिल करवाया गया है। इनमे से दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रैफर कर दिया है! प्रत्यक्षद्रशियों के मुताबिक हमीरपुर शहर के हथली खड्ड के साथ लगते बाल्मीकि मोहल्ला में विजय कुमार पुत्र लेखराज व विजय कुमार के भाई तोताराम के घर में श्राद का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में इन्हीं के परिवार के लोग खाना खा रहे थे।उसी वक्त गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया । सिलेंडर में लगी पाइप निकल गयी और पाइप में भी आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद दो औरतों 3 व्यक्तियों और दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र 6 महीने और 3 साल बताई जा रही है आग की चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर के बर्न वार्ड में लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है लेकिन गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बच्चों को चंडीगढ़ रैफर किया गया है! अन्य तीन की हालत स्थिर बताई जा रही है! उधर मेडिकल ऑफिसर्स के मुताबिक घायलों की स्थिति अभी तक स्थिर बनी हुई है। तीन घायलों का अस्पताल इलाज चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को पीजीआई रैफर किया गया है! उधर घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हान्स ने तत्काल अस्पताल पहुंच कर और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पूरी स्थिति का जायजा लिया है और शीघ्र बेहतर उपचार के निर्देश दिए है! इन्होने पीड़ित परिबार को आश्वासन दिया है कि घायलों के उपचार मे किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी साथ ही भगवान से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की प्रार्थना भी की है!
शहर के वार्ड -9 मे सिलेंडर से रिसाव होने के चलते एक ही परिबार के 7 लोग घायल हुए है! घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है! स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों से स्तिथि का जायजा लिया गया है! दो छोटे बच्चों को गंभीरता के चलते पीजीआई रै फर किया गया है! पीड़ित परिबार को हर संभव मदद की जा रही है!
डॉ पुष्पेंद्र वर्मा
कांग्रेस नेता हमीरपुर
पूर्व पार्षद राजकुमार ने बताया की मै किसी काम से बाहर था, सिलेंडर मे आग लगने के कारण एक ही परिबार के 7 लोग घायल हुए है! दो को पीजीआई रैफर किया गया है अन्य का इलाज हमीरपुर मे चल रहा है!
