जहां कोई अधिकारी नहीं पहुंचा वहां जिला परिषद मुनीष शर्मा जो की नवाही सरकाघाट से संबंध रखते हैं यह एक ऐसी शख्सियत है जो हर जगह लोगों की सहायता के लिए दुख दर्द बांटने के लिए हर जगह पहुंच जाते हैं और अपनी तरफ से लोगों की तन मन धन से सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं उन्होंने लोगों की समस्या तथा दुख को जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें जल्दी ही सरकार की तरफ से सहायता राशि मुहैया करवाई जाएगी तथा उन्होंने विभाग से भी अपील की है इन घरों का निरीक्षण करके तुरंत समस्या का समाधान किया जाए
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की भरनाल पंचायत के गाँव सडवाल में बरसात की त्रासदी में लोगों ने आरोप लगाया है ना तो कोई अधिकारी ना कोई विभाग का आदमी वहां पहुंचा जहां पर 4 से 5 घर पूरी तरह से जमीन धंसने के कारण पूरी तरह से घर नष्ट हो गए हैं जो घर रहने लाइक नहीं बचे हैं या मामला पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से हुआ है क्योंकि कोलनी की तरफ जाने वाली सड़क में ना नालियां है जिसके कारण सारा पानी जो है वह मकान की तरफ आता है जिसकी वजह से इन मकानों को नुकसान पहुंचा है इससे पहले भी 2023 में यह त्रासदी आई थी तब भी विभाग ने कुछ राशि देके इन लोगों ने घरों की कुछ मरम्मत करवाई थी लेकिन उसके बाद विभाग ने कोई भी सुध नहीं ली। इस बार फिर यह घर इस त्रासदी के चपेट में आ गए हैं और इस बार यह घर रहने लायक नहीं बचे हैं ।उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके घरों का सर्वांकर उनको उचित सहायता दी जाए ताकि वह अपना जीवन अच्छी तरह से निर्वाह कर पाए और इन्हें सरकार से न्याय मिलने की आस है।