राजस्व मंत्री ने किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तराण्डा के थाच नाले में बादल फटने से हुए नुकसान का मौके पर निरीक्षण किया

राजस्व, बागवानी जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तराण्डा के थाच नाले में बादल फटने से हुए नुकसान का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और प्रभावितों को ढांढस बंधाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राहत मैन्युअल अनुसार हर संभव सहायता प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया।

 

जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है तथा राज्य के राहत मैन्युअल में संशोधन कर मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की गई है, जो प्रदेश सरकार की प्रभावितों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।

 

राजस्व मंत्री ने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और लोक निर्माण विभाग को सड़क बहाल रखने के कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी। उन्होंने थाच में आपदा प्रभावितों को आश्वस्त किया कि वर्तमान प्रदेश सरकार कठिन समय में आम जनता के साथ है और हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

 

कैबिनेट मंत्री ने राजस्व विभाग को थाच में आपदा के कारण लोगों के बगीचों के नुकसान को आंकलन करने, जल शक्ति विभाग को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को बिजली बहाल रखने व वन विभाग को ऐसे पेड़ो को काटने के निर्देश दिए जिनसे स्थानीय लोगों के मकानों व जमीनों को खतरा उत्पन्न हुआ है।

 

इस अवसर पर जिला के निचार उपमंडल के टापरी स्थित सीता राम फल आढ़ती ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 01 लाख रुपए की राशि का अंशदान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के माध्यम से किया।

 

इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, किनफेड अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी सहित निचार ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।