जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक 29 सितम्बर को डीआरडीए कॉन्फ्रेंस हॉल मंडी में होगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन करेंगे। एलडीएम मंडी चंद्र प्रकाश ने बताया कि बैठक में बैंकों के जिला समन्वय अधिकारी (डीसीओ), भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। सभी बैंक एवं विभाग अपनी-अपनी रिपोर्ट के साथ भाग लेंगे।
बैठक में वार्षिक ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन , अनुसूचित जाति/जनजाति निगम, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में बैंकों के सीडी अनुपात, गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की स्थिति तथा डिजिटल भुगतान प्रणाली की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा होगी।