चार साल के मासूम युग की हत्या के मामले उपायुक्त कार्यालय से शेरे पंजाब तक लोगों ने रोष रैली निकाली। जिसमें युग के हत्यारों को फांसी की सजा देने मांग की गई
चार साल के मासूम युग की हत्या के मामले में प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले से आहत परिजनों ने वीरवार को काली पट्टी बांधकर रोष प्रकट किया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शहर के लोग काले बिल्ले लगाकर शामिल हुए। उपायुक्त कार्यालय से शेरे पंजाब तक निकाली रोष रैली में लोगों ने युग के हत्यारों को फांसी की सजा देने मांग की। प्रदर्शन में लोगों के बीच न्याय व्यवस्था को लेकर रोष भी नजर आया। प्रदेश उच्च न्यायालय ने युग हत्याकांड के दो दोषियों की सजा को फांसी से उम्रकैद में बदल दिया है जबकि एक को बरी कर दिया। इसको लेकर युग के परिजनों ने नाराजगी जताई है और मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की बात कही है।
शहर में वीरवार शाम करीब 4:00 बजे युग के पिता विनोद गुप्ता, मां पिंकी गुप्ता और दादी चंद्रलेखा समेत अन्य परिजन उपायुक्त कार्यालय के बाहर आंखों पर काली पट्टी बांधकर पहुंचे। यहां सैकड़ों की भीड़ जुटने के बाद परिजनों ने उपायुक्त कार्यालय से शेरे पंजाब तक रोष रैली निकाली
