राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भलेठ में बैस्ट आउट ऑफ़ बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बेकार पड़ी सामग्री से उपयोगी एवं आकर्षक वस्तुएँ बनाकर प्रदर्शित कीं।
अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर और आस पास से वेस्ट इकट्ठा करके उसे पुनः इस्तेमाल कर सुंदर व उपयोगी वस्तुएं बनाईं।
कार्यक्रम में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ाते हैं व पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को भी समझाते हैं। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने विद्यार्थियों को साइंस से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
प्रदर्शनी में विद्यालय प्रबंधन समिति तथा पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजरी वी. महाजन ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को बचपन से ही अपशिष्ट पदार्थों के पुनः उपयोग और संरक्षण की सीख देना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। स्कूल के समस्त स्टाफ व समिति सदस्यों ने भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया व प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी।
