राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना दिवस पर बिझड़ खंड में भव्य विजयदशमी उत्सव

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बिझड़ खंड में विजयदशमी पर दो भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इन आयोजनों में 500 गणवेशधारी स्वयंसेवक पथ संचलन में शामिल हुए जबकि समाज के 500 से अधिक पुरुष एवं महिलाएँ दर्शक और समर्थक के रूप में उपस्थित रहीं।

 

जगदीशेश्वर मंदिर, मैहरे से बड़सर चौक तक पथ संचलन हुआ। मार्ग में व्यापारियों और मातृशक्ति ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला कार्यवाह हमीरपुर श्री सुधीर चंदेल जी ने संघ की पृष्ठभूमि और शताब्दी वर्ष की योजनाओं की जानकारी दी।

कर्नल सुरेश शर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

 

दोपहर बाद बिझड़ ताल स्टेडियम में दूसरा प्रमुख कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें बाबा बालकनाथ मंदिर के महंत 1008 श्री श्री राजेंद्र गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि और उत्तर क्षेत्र सह कार्यवाह श्री किस्मत कुमार जी मुख्य वक्ता रहे।

अपने विचार रखते हुए किस्मत जी ने संघ के “पंच परिवर्तन” – परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य बोध और नागरिक कर्तव्य – पर विस्तार से प्रकाश डाला।

“राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 1925 में विजयदशमी के दिन डॉ. हेडगेवार जी ने की थी। आज संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर पूरे हिंदू समाज को एकजुट करने और घर-घर राष्ट्रभावना जाग्रत करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।”