हिमाचल प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हमीरपुर पुलिस ने बीते दिनों एक किलो कुछ ग्राम चरस के साथ पकड़े गए चरस तस्कर को चरस की सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना को कुल्लू से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
।जिसकी पहचान भाग चंद पुत्र झबे राम निवासी गांव मठीशील जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। जिसे बुधवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गहन जांच पड़ताल करते हुए चरस के मुख्य सप्लायर को दबोचने में सफलता मिली।
आज इस आरोपी को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे कल तक का पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
