हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और राज्य चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट तैयार करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 9 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और 2 बीडीओ को नोटिस जारी किया गया है । यह कार्रवाई दिसंबर में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले की गई है, जो कि निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए आयोग की प्राथमिकता को दर्शाती है ।
वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें दावा और आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार राजनीतिक दलों और आम जनता को दिया गया है । इसके अलावा, आयोग ने वोटर लिस्ट को मोबाइल और ईमेल से जोड़ने की भी योजना बनाई है, ताकि वोटरों को अपने वोट के बारे में जानकारी मिल सके और वे अपने अधिकारों का प्रयोग कर सकें ।
हि
माचल प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों के दौरान वोटर लिस्ट तैयार करने में लापरवाही बरतने पर 7 पंचायत सचिव और 2 सब पंचायत इंस्पेक्टर समेत 9 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा, 2 ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में शामिल हैं
– 7 पंचायत सचिव:
– गौरव कुमार, ग्राम पंचायत बाजोल
– राकेश कुमार, ग्राम पंचायत होली
– आशीष कुमार, पंचायत निरीक्षक, विकास खंड निहरी
– टेक चंद, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत झुंगी
– ठाकुर दास, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बेहली (ड्रुमट)
– इंदर सिंह, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बोई
– पवन कुमार, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत शेगल
– 2 सब पंचायत इंस्पेक्टर:
– बलविंदर सिंह, विकास खंड भरमौर
– नीना देवी, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत ऑरा
2 BDO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है:
– अभिषेक मित्तल, HAS अधिकारी और BDO भरमौर
– मनमोहन शर्मा, BDO निहरी
आयोग ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनावों की तैयारियों में किसी भी प्रकार की सुस्ती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सस्पेंड किए गए अधिकारियों का मुख्यालय जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय में रहेगा
