संसदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित , सांसद कंगना रनौत ने की अध्यक्षता

सांसद कंगना रनौत की अध्यक्षता में बुधवार को मंडी में संसदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंदर सिंह गांधी,सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर,जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा,नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा, उपायुक्त अपूर्व देवगन,पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह उपस्थित रहे।

 

कंगना रनौत ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए सोशल मीडिया का अधिक से अधिक प्रयोग करने की आवश्यकता है। जो जानबूझकर दुर्घटना की स्थिति पैदा करते है उन लोगों के मन को बदलना होगा । लोगों को नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया जा सकता है। जिला में जहां भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं, उन सबको चिह्नित करके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए जाएं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

उन्होंनेे कहा कि सड़क सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने संबंधित विभागों खास कर पुलिस से आग्रह किया कि वह सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाएं। उन्होंने लोगों से भी वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया।

 

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सबका स्वागत किया।

 

बैठक का संचालन क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी नवीन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के बारे लोगों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

 

बैठक में एडीएम डॉ. मदन कुमार सहित विभिन्न उपमण्डलों के एसडीएम, एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

 

*कंगना ने की जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता*

 

जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का अधिक से अधिक प्रचार और प्रसार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला में अब तक 554 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है। उन्होंने केंद्रित वित्तपोषित योजनाओं का सुचारू रूप के कार्यान्वयन करने की आवश्यकता पर बल दिया।