शादी के बाद लौट रहे थे, मौत ने दबोचा! टियाले दा घट में सड़क हादसा, दो की मौत अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी, छह सवार थे; नवविवाहिता की बिदाई के बाद मायके वालों की वापसी बनी अंतिम यात्रा

एक सड़क दुर्घटना ने परिवार के उत्सव को गहरे शोक में बदल दिया। जिले के उखली स्थित टियाले दा घट में सोमवार शाम एक कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। दुखद पहलू यह है कि ये सभी लोग एक नवविवाहित बेटी को उसके ससुराल से विदा कराने के बाद वापस लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, अमनेड़ गाँव की एक बेटी का विवाह दंगोटा निवासी एक युवक से संपन्न हुआ था। रिवाज के मुताबिक, सोमवार को बेटी के रिश्तेदार और परिजन उसे ससुराल छोड़ने दंगोटा गए थे। शाम को छह लोग एक कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी टियाले दा घट के पास अचानक कार का नियंत्रण ड्राइवर के हाथों से खिसक गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।

मौत ने दो परिवारों को उजाड़ दिया
घटना स्थल से अन्य वाहनों की मदद से घायलों को देर शाम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया। जहाँ उपचार के दौरान दुनी चंद और रघुवीर सिंह (दोनों गाँव अमनेड़ निवासी) के शव अंतिम साँस लेते हुए देखे गए। अन्य घायलों की हालत खबर लिखे जाने तक गंभीर बनी हुई थी। मृतक दुनी चंद और रघुवीर सिंह के निधन ने दो परिवारों में कोहराम मचा दिया है।

*हादसे में ये लोग थे शामिल*
गाड़ी में सवार लोगों में सुदेश कुमारी (पत्नी प्यारचंद, ग्राम समेला), प्यार चंद (ग्राम समेला), रघुवीर सिंह (पुत्र भाग सिंह, ग्राम अमनेड़), अनिल कुमार, दुनी चंद (ग्राम अमनेड़) और अनीता राणा (पत्नी सुनील राणा) शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।