हमीरपुर में अशांति के चार चेहरे: वृद्ध की पिटाई से लेकर जानलेवा सड़क हादसों तक, जमीन विवाद में उठे हथियार

जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले कुछ समय में थाना बड़सर और थाना सदर हमीरपुर में दर्ज की गईं विभिन्न घटनाओं ने नागरिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इनमें एक वृद्ध व्यक्ति के साथ मारपीट, एक युवक की सड़क दुर्घटना में असामयिक मौत, एक राहगीर की स्कूटी चालक की लापरवाही से जख्मी होने की घटना और एक शिक्षाविद के साथ दो दशकों पुराने जमीन विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है।

बुजुर्ग पर डंडे से हमला, महिला ने भी की मारपीट

थाना बड़सर क्षेत्र के गाँव छड़याण की एक दुखद घटना में 75 वर्षीय सुखदेव शर्मा को उनकी अपनी ही जमीन पर साफ-सफाई के दौरान निर्मम हमले का शिकार होना पड़ा। शिकायत के अनुसार, गाँव के ही सोमदत्त शर्मा और उनकी भाभी रेखा देवी ने डंडों से लैस होकर उनका रास्ता रोका। सोमदत्त ने सुखदेव शर्मा के सिर पर डंडे से वार किया, जबकि रेखा देवी ने भी उनकी मारपीट की। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही हिंसक प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।