हमीरपुर जिला में नशे का अवैध करोबार करने वालों पर पुलिस लगातार कमर तोड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। हमीरपुर के साथ लगते एनआईटी के पास ख्याह रोपा निवासी रजत उर्फ गिफ्टी जो की ख्याह रोपा का रहने वाला युवक से 5 ग्राम चिट्टा पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पर पहले भी कई मामले चले हैं। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए जब युवक की तलासी ली तो युवक से चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस के खिलाफ पहले भी कोर्ट में मु मुकदमे चले हुए हैं मुकदमे चले हुए हैं अगर बात की जाए 2019 की. तो उस समय 32 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था और उस के बाद 2023 मे भी मुकदमा दर्ज किया गया है
