जिला कुल्लू के भुंतर में पंजाब के पति-पत्नी से पकड़ा चिट्टा, कार में छिपा रखी थी नशे की बड़ी खेप

 

 

जिला कुल्लू के पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार रोड पर गश्त के पति-पत्नी से चिट्टा बरामद किया है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भुतंर पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को चैक किया, तो 53 वर्षीय सुखविंद्र सिंह निवासी भोपा राय जि़ला कपूरथला व उसकी पत्नी के कब्जे से 66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

दोनों के विरुद्ध थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

 

 

Leave a Comment