कृषि विभाग किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाएगा। नेशनल सीड कॉरपोरेशन के तहत पंजाब के बठिंडा, उत्तरांचल व रुद्रपुर से इस बीज विभाग की डिमांड भेज दी है

 

 

 

 

कृषि विभाग किसानों को गेहूं का बीज उपलब्ध करवाएगा। नेशनल सीड कॉरपोरेशन के तहत पंजाब के बठिंडा, उत्तरांचल व रुद्रपुर से इस बीज विभाग की डिमांड भेज दी है जो इसी महीने 20 अक्टूबर के बाद यह वहां से हिमाचल पहुंचेगा।साठ हजार से ज्यादा किसानों को यह बीज विभाग की ओर से उपलब्ध करवाने के लिए लक्ष्य तय किया गया है।कृषि विभाग की ओर से इन बाहरी राज्यों से 5,000 क्विंटल से ज्यादा की डिमांड भेजी गई है।नवंबर महीने के शुरू के सप्ताह से गेहूं की फसल की बिजाई का काम शुरू होगा। हजारों किसानों की ओर से जिले में कृषि विभाग से ही बीज खरीदा जाता है।गेहूं की बिजाई के समय बारिश पर भी किसान ज्यादा निर्भर रहते हैं ऐसे में जो अभी बारिश हो रही है वह भी कहीं ना कहीं किसानों को राहत तो है लेकिन नवंबर महीने में उनके लिए यह ज्यादा जरूरी है। एक्सपर्ट का कहना है कि जिले में 28,000 हैक्टेयर भूमि है जहां फसल की बिजाई की जाती है ऐसे में एक हेक्टर भूमि पर एक क्विंटल के करीब बीज की जरूरत होती है।

वहीं सुरेश धीमान, डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग हमीरपुर का कहना है कि बीज तैयार करने के लिए प्रदेश में भी ग्रेडर हैं लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण रुद्रपुर ,उत्तरांचल और बठिडा से गेहूं का बीज मंगवाया गया है। 20 अक्टूबर तक यह पहुंचेगा और उसके बाद किसानों को इस आवंटित किया जाएगा। उत्तम क्वालिटी का बीज हो इस पर विभाग का में फोक्स है ताकि किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

Leave a Comment