हिमाचल विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जो सोलन में हुआ उसमें हमीरपुर कॉलेज जूडो उप विजेता रहा है।
यहां कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वहां इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया । राजकीय कालेज हमीरपुर के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ पवन वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हमीरपुर कालेज के महिला व पुरुष वर्ग के जूडो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा उपविजेता की ट्रॉफी जीती । उन्होंने कहा कि महिला वर्ग की ओपन भार वर्ग में आंचल ने स्वर्ण, 78 किलो भारत में प्रियंका ने रजत तथा 63 किलो भार वर्ग में शिल्पा ने कांस्य पदक जीता वहीं पुरुष वर्ग में आयुष ने 100 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, वंश ने 90 किलो भारी वर्ग में रजत, वैभव ने 81 किलो भार वर्ग में कांस्य तथा आशीष ने 73 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर कालेज को उप -विजेता ट्रॉफी जितवाई । इस मौके प्रिंसिपल डॉ प्रमोद पटियाल , टीम इंचार्ज डॉ सतीश सोनी, प्रो मोनिका सोनी तथा डॉ पवन भी मौजूद थे।
