डीआईजी राहुल नाथ का कहना है कि इन्हें बीते रोज पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

 

भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में हुए पेपर स्कैम मामले में तीन और गिरफ्तारियां हुई हैं। एचआरटीसी से बर्खास्त इंस्पेक्टर रवि की बहन, बहनोई और पत्नी को भी एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। इन्होंने भी पोस्ट कोड 962 के तहत एग्जाम दिया था। बर्खास्त इंस्पेक्टर रवि पहले से ही गिरफ्तार है, उसे और उसके दूसरे साथी ढाबा चलाने वाले सोहन को भी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था। उन्हें भी दो दिन का और पुलिस रिमांड दिया गया है। सेक्रेटेरिएट क्लर्क ग्रेड का पेपर पिछले साल अप्रैल माह में हुआ था इसमें छंटनी परीक्षा के बाद जो अभ्यर्थी पास आउट हुए थे। उनका टाइपिंग टेस्ट हुआ था, तीन लोग जो गिरफ्तार हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक छंटनी परीक्षा में यह तीनों अच्छे नंबरों में पास हो गए थे। लेकिन टाइपिंग में उनके नंबर कमजोर रहे हैं। इसीलिए इनकी गिरफ्तारी हुई है। इस कड़ी में अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।मुख्य आरोपी उमा आजाद को अन्य तमाम मामलों में जमानत मिल गई थी, लेकिन नए मामले में 2 दिन के डिमांड के बाद उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीआईजी राहुल नाथ का कहना है कि इन्हें बीते रोज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सोहन और रवि का कोर्ट ने दो दिन तक पुलिस रिमांड पर बढ़ाया है। उन्हें अब 15 फरवरी को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि दो महिलाओं सपना और सपना देवी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है यह कन्या गिरफ्तार किए गए आरोपी रवि को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है

Leave a Comment