हमीरपुर के उपचुनाव में भितरघात करने वालों का खोलेंगे चिट्ठ

हमीरपुर उपचुनाव में जीते भाजपा के विधायक आशीष शर्मा दिली पहुंच गए हैं। वे पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात मंगलवार को हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि नड्डा समर्थक कुछ और नेता भी मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच सकते हैं, ताकि आगे की रणनीति को अंजाम दिया जा सके। दिल्ली में इन नेताओं की कदमताल किस-किस पर भारी पड़ेगी, इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

विधायक आशीष शर्मा के दिल्ली दौरे को लेकर हमीरपुर में उनके खिलाफ काम करने वाले नेताओं में भी हड़कंप बचाने लगा है। कारण यह है कि तकरीबन डेढ़ दर्जन नेता उनके निशाने पर बताई जा रहे हैं। जिनकी सूची भी तैयार हो चुकी है। इसमें कई वरिष्ठ लोग भी शामिल है संगठन से जुड़े हुए भी कुछ कहा, पदाधिकारियों की कारगुजारी पार्टी विरोधी रही है। इसीलिए अब किस-किस पर गाज गिरेगी ? किस-किस के खिलाफ कार्रवाई होगी ? इसकी इंतजार शुरू हो गई है। दरअसल में हमीरपुर जिला की राजनीति में तो अब बदलाव आएगा ही। क्योंकि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जिन नेताओं के बूते पर हमीरपुर जिला की राजनीति में अब बदली हुई परिस्थितियों में कदमताल शुरू करने की पायदान तैयार की है। उस पर भी चर्चा हो रही है। क्योंकि सुजानपुर, हमीरपुर और बड़सर के अलावा नादौन-भोरंज में भी हालात उनके लिए सुकून भरे दिखने लगे हैं 

 

Leave a Comment