18 से 20 मई तक होगी विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (लेखन), पंजीकरण 15 मई से:

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी दिप्ती वैद्य ने बताया कि वर्ष 2048 के लिए हिमाचल प्रदेश हेतु खेल दृष्टिकोण विषय पर विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (लेखन) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दो चरणों में करवाई जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम चरण की प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 मई, 2025 तक विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे। ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम में होने वाली इस प्रतियोगिता में हिंदी अथा अंग्रेजी में लेखन किया जा सकता है। विचार अभिव्यक्ति की शब्द सीमा 1500 से 2000 शब्द रखी गई है। प्रतियोगी को अपना नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता लेखन पृष्ठ पर अंकित करना अनिवार्य होगा। इच्छुक युवा जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के पड्डल, मंडी स्थित कार्यालय में 15 मई से 17 मई, 2025 के मध्य अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकृत प्रतियोगी ही चरण एक की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

Leave a Comment