हमीरपुर, 16 मई: हमीरपुर के लम्बलू क्षेत्र में वीरवार रात को एक जे. सी. बी ऑपरेटर जो कि स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था उसने एचआरटीसी बस को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए तुरंत मैडीकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया परंतु गंभीर हालात को देखते हुए उसे टांडा मडीकल कालेज रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान कपिल पराशर (26) पुत्र नरेश पराशर निवासी गांव सेरा तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनों से लम्बलू कस्बे में अपने अन्य सहयोगियों के साथ क्वार्टर में रह रहा था। प्राइवेट पार्ट में और बाजुओं पर चोटें आईं थीं । उसकी हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए स्थानीय मैडीकल कालेज हमीरपुर ले जाया गया। यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के उपरांत और उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया जहां शुक्रवार सुबह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस इस घटना को मृतक स्कूटी चालक युवक की लापरवाही मान रही है।
मामले की पुष्टि एस.पी. हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि युवक तेज रफ्तार से स्कूटी चला रहा था उन्होंने बताया कि बी.एन.एस. एक्ट 281 125 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक की शुक्रवार को टांडा मैडीकल कॉलेज में मौत हो गई है।
