सबसे ज़्यदा गुंडागर्दी पंजाब मे बेटे को रस्सी से बांधकर उसकी आंखों के सामने उसके पिता की बेहरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके पिता को तड़पा-तड़पा कर मार दिया। घटना पंजाब के डेरा बाबा नानक की है।
पंजाब के हैवानियत व क्रूरता की हदें पार कर दी गई। पंजाब के डेरा बाबा नानक में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां कुछ लोगों ने बाप-बेटे को को बंधक बना लिया। इसके बाद बेटे के सामने पिता की हत्या कर दी गई। बेटे को रस्सी से बांधकर उसके सामने ही उसके पिता को तीन बार ट्रैक्टर से रौंद दिया गया। बताया जा रह है कि पैसों के लेन-देन में यह वारदात हुई है।