बद्दी पुलिस ने एक संगठित ऑनलाइन ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो निवेश में मुनाफे का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर रहा था। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों अमृत पाल, जसप्रीत सिंह और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है, जो नालागढ़ से इस रैकेट को चला रहे थे।
इस घोटाले में 13 राज्यों के लोग शिकार हुए हैं और आरोपियों के खातों में 6.67 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। पुलिस ने 23 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और आगे की जांच जारी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
