बस की चपेट में आया राहगीर, PGI चंडीगढ़ रेफर नेरचौक बाजार में हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सोमवार दोपहर   नेरचौक बाजार में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक राहगीर निजी बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान परम देव (51) पुत्र श्री तेजराम निवासी सम्मलोन, डाकघर खखरायण के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, परम देव राणा मार्केट के बाहर पानी पीने के बाद सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान एक निजी बस HP 31 C 8463 (राणा सर्विस) की टायर की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी टांग बस के नीचे आ गई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें PGI चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा निजी बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Leave a Comment