शहरी नगर निकायों के वार्डो के परिसीमन का प्रारूप प्रस्ताव प्रकाशित 9 जून तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत जिला में शहरी निकायों के परिसीमन से संबंधित कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर निगम मंडी, नगर परिषद, सुन्दरनगर, नेरचैक, सरकाघाट तथा जोगेन्द्रनगर, नगर पंचायत करसोग, रिवालसर, धर्मपुर, संधोल व बलद्वाड़ा के वार्डो के परिसीमन का प्रारूप प्रस्ताव प्रकाशित कर दिया गया है, जो कि संबंधित शहरी निकायों के कार्यालयों में लोगों के निरीक्षण के लिए सभी कार्यदिवसों में 9 जून, 2025 तक उपलब्ध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में संबंधित शहरी निकाय का स्थाई निवासी अपनी आपत्ति व सुझाव 9 जून तक दर्ज करवा सकते हैं। इन आपत्तियों व सुझावों का निपटारा 16 जून तक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के प्रति अगले सात दिनों के अंदर मंडलायुक्त कार्यालय में अपील की जा सकती है, जिसका मंडलायुक्त द्वारा अपील दायर करने के पांच दिनों के भीतर निपटारा कर दिया जायेगा।

उपायुक्त ने बताया कि पहली जुलाई, 2025 तक वार्डो के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। इसके बाद 11 जुलाई, 2025 तक सीटों के आरक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया जायेगा जबकि 15 जुलाई, 2025 तक आयोग द्वारा अंतिम आरक्षण आदेश जारी कर दिए जायेंगे।

उन्होंने कहा कि अगर उपरोक्त निर्धारित समय अवधि में कोई आपत्ति अथवा

अपील दर्ज नहीं की जाती है तो परिसीमन के अंतिम आदेश जारी कर दिए जाएंगे और वार्डों के आरक्षण व रोटेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इसके बाद परिसीमन एवं वार्डों के आरक्षण को अंतिम रूप प्रदान कर दिया जाएगा।

Leave a Comment