मंडी जिले के सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में मंगलवार को हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के बाद बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और राहत कार्यों की समीक्षा की।
गौरतलब है कि यह निजी बस जाहू से मंडी की ओर जा रही थी, जो तेज बारिश और फिसलन के कारण करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मंडी अस्पताल पहुंचकर उपचाराधीन घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घायलों को बेहतर इलाज और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
इस दौरान विधायक ने कहा, “यह हादसा बेहद दुखद है। सरकार और प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है। घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें शिमला या PGI रैफर किया जाएगा।”
स्थानीय लोगों ने विधायक से क्षेत्र की सड़कों की स्थिति सुधारने और सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की भी मांग की।
