एनएसओ स्टाफ द्वारा भीमाकाली मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), एसआरओ मंडी के कर्मचारियों द्वारा भीमाकाली मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

यह आयोजन अमित कुमार सहायक निदेशक एवं कार्यालय प्रभारी एनएसओ एसआरओ मंडी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। योग सत्र का संचालन स्वयं अमित कुमार द्वारा किया गया, उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायामों एवं ध्यान विधियों का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने सभी सहभागी कर्मचारियों एवं मंदिर प्रशासन का आभार प्रकट किया और सभी से नियमित योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया।

Leave a Comment