असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर राहुल मंडियाल का सुंदरनगर बीबीएमबी कॉलोनी जंगम बाग में आए भूस्खलन में असमय निधन हो गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे कांग्रेस परिवार और संगठन को स्तब्ध कर दिया है।
प्रदेश चेयरमैन केकेसी राजीव राणा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “राहुल मंडियाल केवल एक साथी नहीं थे, बल्कि असंगठित कामगारों और कर्मचारियों के लिए एक मजबूत आवाज़ थे। उनकी निष्ठा, संघर्षशीलता और संगठन के प्रति समर्पण ने उन्हें हम सबके बीच विशेष स्थान दिलाया। राहुल का जाना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी एक अपूरणीय क्षति है।”
राजीव राणा ने कहा कि राहुल मंडियाल ने हमेशा कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुँचाने का काम किया। वे युवाओं के प्रेरणास्रोत और असंगठित कामगारों की ढाल थे। “आज संगठन ने एक सच्चे योद्धा को खो दिया है, लेकिन हम उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाने और उनकी संघर्षशीलता को ज़िंदा रखने का संकल्प लेते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस कठिन समय में कांग्रेस परिवार और केकेसी, राहुल मंडियाल के परिवार के साथ खड़ा है। “हम सब मिलकर उनकी यादों को ऊर्जा में बदलेंगे और उनके अधूरे कामों को पूरा करेंगे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।”
