Technical University: 24 candidates got admission in B.Tech through lateral entry

तकनीकी विविः बीटेक में लेटरल एंट्री से 24 अभ्यर्थियों को प्रवेश

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शुक्रवार बीटेक (लेटरल एंट्री) में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग हुई। डिप्लोमा की मेरिट के आधार पर बीटेक लेटरल एंट्री में 24 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें 16 सितंबर तक संबंधित शिक्षण संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी। वहीं, एमबीए, एमसीए और बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग भी संबंधित शिक्षण संस्थान स्तर पर आयोजित की गई है।