राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की बेतरतीब कार्य प्रणाली और इस राजमार्ग से प्रभावित और पीड़ित हुए लोगों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से पिछले 5 दिन से आमरण अनशन पर गए धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर का साथ देने भोरंज विधायक सुरेश भी इस रण में उतरेंगे। रविवार को उन्होंने यह ऐलान किया है कि अगर कल शाम तक कंपनी द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई तो भी अनशन पर बैठेंगे। बता दें कि विधायक चंद्रशेखर को लोगों का बेहद स्नेह और समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोग पार्टी गुटबाजी को छोड़ खुलकर उनके समर्थन पर आए हैं। जिससे चंद्रशेखर के हौसले और बुलंद हुए हैं। आए दिन कांग्रेसियों का अनशन स्थल पर जाने का सिलसिला चला हुआ है।
क्या प्रतिक्रिया दी सुजानपुर विधायक रणजीत राणा ने
रविवार को भोरंज विधायक सुरेश कुमार के साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत राणा भी आवाहदेवी अनशन स्थल पर पहुंचे। हालांकि जब मीडिया ने विधायक सुरेश कुमार के अनशन पर बैठने की तर्ज पर उनसे भी सवाल पूछा कि क्या वह भी अनशन पर बैठेंगे? इस दौरान उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब न देकर बात को घुमा दिया। हालांकि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की जद में सुजानपुर वि.स. क्षेत्र का बहुत सा क्षेत्र आता है। यह भी जानना जरूरी है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग भी इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से काफी प्रभावित हो रहे हैं। कई बार धरने प्रदर्शन और चक्का जाम भी यहां के लोग कर चुके हैं।
एन. एच. 03 प्रभावित पीड़ित मंच ने चंद्रशेखर का किया समर्थन। कहा, सुनवाई नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे
रविवार को एन.एच 03 प्रभावित पीड़ित मंच की महिला विंग अध्यक्ष रीना चौहान भी अन्य सदस्यों के साथ विधायक चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे। उन्होंने विधायक का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान रीना चौहान ने चेताया कि अगर कल शाम तक सुनवाई नहीं हुई और मांग नही सुनी गई तो वह भी अपने
समर्थको सहित सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगी । जिसकी जिम्मेदारी निर्माण कम्पनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की होगी बता दे कि एन. एच. 03 प्रभावित पीड़ित मंच का गठन करीब 4 बर्ष पहले किया गया था.। इस मंच के बैनर तले पदाधिकारी और सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित हुए लोगों की समस्याओं के निदान लिए काफी बार आंदोलन किए हैं। यह भी कहा जा सकता है कि एन. एच. 03 प्रभावित पीड़ित मंच ने ही सबसे पहले संघर्ष का बिगुल बजाया था। इस मंच में कोट से लेकर सरकाघाट तक के पंचायत प्रतिनिधि, प्रभावित लोग और सदस्य शामिल हैं। इस मंच के बैनर तले ही कई बार चक्का जाम हुए।
अनुराग ठाकुर को भी समर्थन में आना चाहिए : सुरेश
इस दौरान विधायक सुरेश कुमार ने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के बारे में कहा कि उन्हें भी इस आंदोलन में बराबर सहभागिता निभाने चाहिए । उन्होंने बताया कि यहां के लोगों ने ही उन्हें वोट डालकर सांसद बनाया है और स्थानीय लोगों की बदौलत वह हर बार विजयी रहे हैं। पार्टी गुटबाजी से ऊपर उठकर उन्हें खुले तौर पर समर्थन करना चाहिए
