विमल नेगी मौत मामले में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने एएसआई पंकज को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश राज्य ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है। सीबीआई ने एएसआई पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। 

विमल नेगी मौत मामले में सीबीआई ने रविवार को पहली गिरफ्तारी कर ली है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में निलंबित चल रहे शिमला पुलिस के निलंबित चल रहे एएसआई पंकज को गिरफ्तार किया है। नई दिल्ली से आई सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने पंकज को घुमारवीं स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। पिछले एक हफ्ते से पंकज घुमारवीं में अपने पैतृक घर में बताया जा रहा था।

सोमवार को पंकज को सीबीआई की अदालत में पेश किया जाएगा। आरोप है कि एएसआई पंकज ने इस पेन-ड्राइव को छिपाया और फॉर्मेट कर डेटा डिलिट कर दिया। नेगी के परिजनों ने भी इस मामले में साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। सीबीआई ने शिमला और दिल्ली में पंकज से भी पूछताछ की थी।